विदर्भ

बिजली बिल में माफी नहींः नितिन राऊत

औरंगाबाद/दि.12 – सर्वसामान्यों को 24 घंटे सातों दिन बिजली मिले, इसके लिये हरएक को बिजली बिल भरना आवश्यक है. जिन ग्राहकों को दिक्कत हो उन्हें हफ्ते के अनुसार बिल भरने की सुविधा दी जायेगी. लेकिन बिजली बिल में माफी नहीं होगी.
बिजली बिल माफ करने का अधिकार केंद्र व राज्य सरकार को है. इस बाबत केंद्र सरकार व्दारा निर्णय लिया जाना चाहिए, ऐसे विचार राज्य के ऊर्जा नितीन राऊत ने व्यक्त किये.

Back to top button