130 दिन बाद नागपुर में किसी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं
सामूहिक प्रयासों से पॉजिटिविटी हुई कम
नागपुर/दि.19 – कोरोना के खौफ के बीच शहवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. 7 फरवरी के बाद पहली बार शहर में कोरोना से मौत का आंकडा शून्य हुआ है. 130 दिन के बाद यह राहत भरी खबर मिली है. पॉजिटिव मरीजों के आंकडे में भी राहत रही. 6760 लोगों को टेस्ट किया गया. सिर्फ 34 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 94 स्वस्थ हुए. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 955 पर आ गई. बढते कोरोना संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने पाबंदियां लगा दी. शहर के नागरिकों ने संयम दिखाया. स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारियोें ने दिन-रात मरीजों की सेवा की.
जिला व महानगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ऑक्सीजन तथा बेड बढाने में शहर में शहर को सफलता मिली, जिससे कोरोना संक्रमण को रोकने में सफलता मिली. महापौर दयाशंकर तिवारी और आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि, यह सब सामूहिक प्रयासों का परिणाम है. आयुक्त राधाकृष्ण बी. ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से पॉजिटिविटी कम हुई है. मृत्यु संख्या शून्य पर पहुंची है, लेकिन सावधानी अभी भी जरुरी है. सार्वजनिक स्थल पर मास्क लगाना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना निहायत ही जरुरी है.