कोल्हापुर जिले में कोरोना नियमों में ढिलाई नहीं : अजित
कोल्हापुर/दि.15 – उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि, कोल्हापुर जिले में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर बढ रही है. यदि नागरिक कोरोना वायरस से जुडे प्रतिबंधों के नियमों का कडाई से पालन नहीं करेंगे तो जिले में और कडे प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं. पवार ने कोरोना संक्रमण स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद सोमवार दोपहर जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि, जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर मृत्यु दर पूरे राज्य में सबसे अधिक है. इसलिए उन्होंने जिलाधिकारी दौलत देसाई और पुलिस अधिकारियों को कोरोना प्रतिबंधों का कडाई से पालन करवाने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों को नियमानुसार मेडिकल बिल वसूलने की चेतावनी दी. उन्होंने जिला प्रशासन को कोरोना की जांच बढाने के भी निर्देश दिए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक जुलाई के बाद से बडे पैमाने पर टीके उपलब्ध होंगे.