मुख्य समाचारविदर्भ

भंडारा में नहीं कोई मोदी!

पुलिस ने किया दावा

* औंधे मुंह गिरे पटोले
* दावा निकला झूठा
भंडारा/दि.18– विगत रोज कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने भंडारा जिले के साकोली में एक प्रचार सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि, वे मोदी को मार भी सकते है और गाली भी दे सकते है. इसे लेकर हंगामा मचने और भाजपा द्बारा तीव्र प्रतिनिधियां दिये जाने के बाद पटोले ने यू-टर्न मारते हुए कहा कि, उन्होंने यह बात देश के पीएम मोदी के लिए नहीं बल्कि भंडारा जिले में रहने वाले मोदी नामक एक सडक छाप गुंडे के लिए कहीं थी. जो अक्सर ही कांग्रेस व उनके खिलाफ अनर्गल बाते कहता रहता है. लेकिन अब यह यू-टर्न मारना भी पटोले के लिए काफी भारी पड गया है और वे इस दावे को लेकर औंधे मुंह गिर पडे है. क्योंकि भंडारा पुलिस ने दावा किया है कि, भंडारा जिले में मोदी नाम का कोई गुंडा पुलिस रिकार्ड पर नहीं है. ऐसे में साफ है कि, पीएम मोदी को लेकर की गई टिपणी के बाद खुद को चौतरफा घिरता देख पटोले ने अपने बयान से पलटने की कोशिश तो की लेकिन उनका यह प्रयास भी नाकाम साबित हुआ. क्योंकि उनके द्बारा किये गये दावे की पोल भंडारा पुलिस ने खोल दी है.
बता दें कि, पीएम मोदी को लेकर दिये गये वक्तत्व के बाद इस पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए पटोले ने कहा था कि, मोदी नामक एक असामाजिक व्यक्ति को भंडारा पुलिस ने हिरासत में लिया है और वे उस मोदी नामक व्यक्ति को मारने व गाली देने की बात कह रहे थे. किंतु अब भंडारा पुलिस द्बारा बताया गया कि, उन्होंने इन हाल फिलहाल के दौरान मोदी नाम वाले किसी व्यक्ति को गिरफ्तार ही नहीं किया है. साथ ही पुलिस रिकार्ड पर भी मोदी नामक किसी गुंडे का नाम दर्ज नहीं है. जाहिर सी बात है कि, पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के चलते अब नाना पटोले का दावा झूठा साबित हुआ है और वे औंधे मुंह गिर पडे है.

Related Articles

Back to top button