नागपुर/प्रतिनिधि दि.२१ – ताऊते तूफान के संकट को लेकर गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा है कि राज्य को केंद्र से पर्याप्त सहायता की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में केंद्र सरकार की ओर से की गई मदद को लेकर किसी को शिकायत नहीं हो सकती, लेकिन महाराष्ट्र को भी मदद की अपेक्षा है. केंद्र से अपेक्षा है कि वह तुरंत मदद करेगा. आरक्षण के विषय पर उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से जन अपेक्षा के अनुरुप कार्य किया जा रहा है. जल्छ ही इन मामलों में अपेक्षित निर्णय आयेगा.
गृहमंत्री गुरुवार को विमानतल पर संवाद माध्यम से चर्चा में बोल रहे थे. आरंभ में राकांपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कारंजा लाड के दौरे के सिलसिले में गृहमंत्री यहां आये थे. तूफान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का हवाई सर्वेक्षण किया था. प्रधानमंत्रीे नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से गुजरात को तूफान के संकट में सहायता के लिए 1 हजार करोड रुपए देने की घोषणा की है. फिलहाल महाराष्ट्र में नुकसान को लेकर राहत की घोषणा नहीं हो पाई है. मराठा आरक्षण के संबंध में कानूनी प्रक्रिया चल रही है. इस संबंध में उपसमिति ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का अभिप्राय जानने के लिए समिति नियुक्त की है. उस समिति की रिपोर्ट के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.