वीडियो कांफ्रेंसिंग में शोरगुल, हाईकोर्ट को स्थगित करनी पडी सुनवाई
नागपुर/दि.१४ – बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में एक मामले की सुनवाई के दौरान अजीबो-गरीब स्थिति हो गई, जब एक पक्ष के वकील रोके नहीं रुके. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी इस सुनवाई में कोर्ट वकील से शांत होने के लिए कहता रहा, लेकिन वकील ने अपनी दलीलें देना जारी रखा. आखिर में परेशान होकर कोर्ट को मामले की सुनवाई ही स्थगित करनी पडी.
सुनवाई संबंधी आदेश में हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए यह लिखा कि अत्याधिक शोरगुल के कारण हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई स्थगितकर रहा है. अगली सुनवाई में संबंधित पक्ष के वकील अपने होश और शांति कायम करके सुनवाई में उपस्थित हो. दरअसल, हाईकोर्ट याचिकाकर्ता मनीष मेहता विरुद्ध सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रकरण की सुनवाई कर रहा था. कोर्ट ने सर्वप्रथम याचिकाकर्ता के वकील अतुल पांडे को युक्तिवाद शुरु करने को कहा. एड. पांडे ने जैसे ही युक्तिवाद शुरु किया. प्रतिवादी पक्ष के वकील एस.ए.फौलादी बीच में बोलने लगे. इससे कोर्ट को किसी का भी युक्तिवाद समझ में नहीं आया. कोर्ट ने बार-बार एड. फौलादी से शांत होने को कहा, लेकिन वे शांत नहीं हुए, जिसके बाद कोर्ट ने उक्त निरीक्षण के साथ सुनवाई स्थगित कर दी. लॉकडाउन के कारण विशिष्ट पद्धति से जारी कोर्ट की कार्यवाही में शोरगुल के कारण सुनवाई स्थगित करने का यह संभवत: पहला मामला है.