विदर्भ

पुलिस को झूठी जानकारी देने वाला नामजद

112 नंबर पर की थी शिकायत

टाकरखेडा शंभू/दि.23 – गांव के हनुमान मंदिर के पास तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने की झूठी जानकारी देने वाले एक युवक के खिलाफ वलगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया है. आरोपी ने 112 नंबर पर फोन कर झूठी जानकारी दी थी.
प्रमोद संतोष चोपडे (30, टेंभा) यह नामजद किये गए आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार टेंभा निवासी प्रमोद चोपडे ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर बताया कि, हनुमान मंदिर के पास तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है. पुलिस तत्काल वहां पहुंची और गांववासियों से जानकारी हासिल की. तब पता चला की फिलहाल गांव में लोडशेडिंग चल रही है, ऐसे में कोई लाउडस्पीकर कैसे बजा सकता है. तब गुरुवार की शाम पुलिस ने इस बारे में संतोष चोपडे से पूछा, उसने बताया आप आइये जरा वहां लाउडस्पीकर दिखाई देगा. इसके बाद पुलिस टेंभा पहुंची, वहां चोपडे को फोन किया गया, मगर उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया था. तब पुलिस ने पुलिस पटेल व ग्रामवासियों से लाउडस्पीकर की जानकारी हासिल की, मगर लोडशेडिंग रहने की जानकारी सामने आयी. तब पुलिस ने प्रमोद चोपडे के खिलाफ गैर जमानती अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button