विदर्भ

निजी अस्पताल में मरीज के रिश्तेदारों द्वारा गैर बर्ताव

थाने में अपराध दर्ज कराने पहुंचे शहर के डॉक्टर्स

दर्यापुर/दि.1– शहर के बनोसा स्थित एक निजी अस्पताल में छोटी सी बात को लेकर 30 जनवरी की रात 7.30 बजे के करीब डॉक्टरों के साथ बहस कर गैर बर्ताव किया गया. दरमियान घटना के बाद मरीज के रिश्तेदारों को गिरफ्तार करने की मांग हेतु शहर के डॉक्टर्स तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे थे.
डॉक्टर्स के काम में बाधा निर्माण करने व हॉस्पिटल में गैरबर्ताव करना इस कानून अंतर्गत दोषियों पर कड़ी सजा की मांग डॉक्टरों ने थानेदार प्रमेश आत्राम को दिये निवेदन में की है.
निवेदन देते समय डॉ.अविनाश ठाकरे,डॉ.अभिजीत टाले,डॉ. तिरुपती राठोड,डॉ.अरुण काले,डॉ.दिनेश म्हाला, डॉ. जीवन डालके, डॉ.दीपक मानकर,डॉ. मिलिंद बोंडे, डॉ. नितीन सावरकर, डॉ. सचिन नागे,डॉ.आर.पी. चव्हाण, डॉ. नीलेश ठाकरे, डॉ. इकबाल पठान, डॉ. उर्मिला रहाटे,डॉ.अस्फिया पठाण,डॉ.मनीष हुतके,डॉ.सागर बायस्कार, डॉ. लीना म्हाला, डॉ. नीता सावरकर, डॉ. राजेन्द्र ठाकरे, डॉ. संतोष डाबेराव, डॉ. माधुरी साबले, डॉ. भाग्यश्री टाले, डॉ. प्रवीण साखरे, डॉ. प्रकाश तायडे, डॉ. जयश्री डालके, डॉ.श्वेता साखरे आदि उपस्थित थे. दरमियान जांच के दौरान इस मामले के दोषियों पर अपराध दर्ज किए जाने की जानकारी थानेदार आत्राम ने दी.

Related Articles

Back to top button