विदर्भ

कुख्यात ठगबाज पप्पू परवेज गिरफ्तार

कई लोगों को लगाया था चूना

नागपुर/दि.2– निवेश के नाम पर विदर्भ सहित अन्य विविध स्थानों पर कई लोगों से करोडों रुपए की धोखाधडी करने वाले हसनबाग के कुख्यात ठगबाज परवेज उर्फ पप्पू पटेल को नंदनवन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज होने के बाद दस दिन में पुलिस ने पप्पू को गिरफ्तार किया. पूछताछ दौरान पुलिस उसके तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. प्रॉपर्टी में निवेश करने के नाम पर पप्पू ने कई लोगों को चूना लगाया है. तीन महिने में दोगुनी रकम वापस करने का लालच देकर उसके गिरोह ने कई लोगों को झांसा दिया. पुलिस की अनदेखी के कारण उसके हौंसले बढ गए.

मई महिने में नंदनवन पुलिस ने ठगी के मामले में पप्पू सहित उनके साथीदारों को गिरफ्तार किया था. जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिरसे सक्रिय हो गया. 18 अक्टूबर को एटीएस ने पप्पू के हसनबाग के बिलाल एंटरप्राइजेस पर छापा मारकर 27.50 लाख रुपए नकद और कागजात जब्त किए थे. पप्पू नकली नोटों का रैकेट चलाने की जानकारी एटीएस को मिली थी. मई महिने में हुई गिरफ्तारी से पप्पू सतर्क हो गया था. किराणा व्यापारी विक्रम हसोरिया से पप्पू और उसके साथीदारों ने 50 लाख रुपए की ठगी की थी. जिसके बाद हसोरिया की शिकायत पर नंदनवन पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया था.

Related Articles

Back to top button