विदर्भ

कुख्यात आकाश एक साल के लिए स्थानबध्द

एमपीडीए के तहत सजा का प्रावधान

दर्यापुर/ दि. 29 – आषाढी एकादशी व बकरीद की पृष्ठभूमि पर पुलिस थाने की सीमा अंतर्गत कुख्यात आकाश नाना पुंडकर (27, वरूड कुलट, तह दर्यापुर) को एमपीडीए के तहत एक साल के लिए जिला कारागृह में स्थानबध्द किया गया है. उसके खिलाफ अनेक गंभीर अपराध दर्ज है. इससे पहले भी उसके खिलाफ प्रतिबंधक तथा तडीपार की कार्रवाई की गई थी. लेकिन आदेशों का उल्लंघन कर वह बार- बार अपराध करता रहा. उसकी दखल लेकर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने उसे स्थानबध्द करने का प्रस्ताव जिला दंडाधिकारी को पेश किया था. बुधवार, 28 जून को जिलादंडाधिकारी ने उसे एक साल तक अमरावती जिला कारागृह में स्थानबध्द रखने के निर्देश जारी किए.
* इन्होंने की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल एलसीबी के पीआई तपन कोल्हे, पीएसआई आशीष शिंदे, हेकां अमोल देशमुख व येवदा के थानेदार आशीष चेचरे ने कार्रवाई के लिए प्रयास किए. कानून व सुव्यवस्था अबाधित रहकर शांति बनी रहे. इसलिए अपराधों को अंजाम देनेवाले व कार्रवाई के बावजूद भ्ी न सुधरने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ आगामी त्यौहार उत्व के दौरान एमपीडीए व अन्य प्रचलित कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी एसपी अविनाश बारगल ने दी. इस वर्ष 6 माह में आकाश छठवां एमपीडीए की कार्रवाई वाला अपराधी साबित हुआ है.

Back to top button