
-
बोराला में स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका व वाचनालय का शुभारंभ
दर्यापुर/दि.27 – किसी समय नागरी व प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की तैयारी मुंबई में रहकर की जाती थी. जिसके बाद पुणे में यह केंद्र विकसित हुआ और अब वहां से भी राज्य के अलग-अलग केंद्रों में स्पर्धा परीक्षा तैयारियों के केंद्र विस्तारित हो रहे है. इसी के तहत अब बोराला जैसे छोटे से गांव में अत्याधुनिक सुविधाओें वाले स्पर्धा परीक्षा वाचनालय व अभ्यासिका का निर्माण किया गया है. जिसके चलते अब जल्द ही बोराला जैसे छोटे से गांव से भी प्रशासकीय अधिकारी बनकर निकलेंगे. इस आशय का विश्वास उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर द्वारा व्यक्त किया गया. गत रोज बोराला में धृ्रव कडू स्टडी सर्कल की ओर से स्पर्धा परीक्षा अभ्यासिका वाचनालय व मार्गदर्शन केंद्र का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर आयोजीत समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ मनोज लोणारकर ने उपरोक्त बात कही. इस समय बतौर प्रमुख अतिथी इंजी. बालासाहब कडू, उपजिलाधिकारी अनुप खांडे, तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख, सरपंच वनिता संजय वसू, पुलिस पाटील भास्करराव कडू, ग्राम विकास अधिकारी संजय धोटे उपस्थित थे. सभी गणमान्य अतिथियों ने इस अवसर पर अपने समयोचित विचार व्यक्त करते हुए इस उपक्रम की सराहना की तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों से पढाई-लिखाई पर और अधिक ध्यान देते हुए नागरिकों को प्रशासनिक सेवाओं में आने का आवाहन किया. इस कार्यक्रम में ग्रापं सदस्य रमेश डिके, अंगद काले, विनायक कडू, ऋषिकेश कडू, सोमेश्वर गावंडे, राहूल सांगोले तथा राहुल इंगले आदि उपस्थित थे.