नागपुर प्रतिनिधि/दि.१० – देश अंतर्गत विमान सेवा शुरु होकर ३ माह का अवधि हो चुका है. यात्रियों का आना जाना भी पूर्ववत होने का सिलसिला भी चल रहा है. इसी पृष्ठभूमि पर विमान कंपनियों ने नये हवाई मार्ग पर सेवा शुरु करते हुए उडान भरने का काम शुरु किया है. लॉकडाउन के बाद नागपुर से इंदौर सीधी विमान सेवा पूर्ववत करने का निर्णय इंडिगो ऐयरलाईन्स ने दिया है. बता दें कि, कोरोना के पृष्ठभूमि पर देश अंतर्गत और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद कर दी गई थी. २५ मार्च से २५ मई तक अत्यावश्यक सेवा छोड सभी उडाने बंद रखी गई थी. २५ मई से पुन: एक बार देश अंतर्गत ऐयरलाइन सेवा शुरु की गई. विमान सेवा शुरु होने के बाद यात्रियों की आवागमन, अलग-अलग हवाई मार्ग के विमानों को मिलने वाले प्रतिसाद आदि की जांच की जा रही है. इसी अंतर्गत अब विमान कंपनियों ने नये हवाई मार्ग पर विमान सेवा शुरु करने का निर्णय लिया है. इनमें इंडिगो ऐयरलाइन्स ने इंदौर से नागपुर सहित लखनई, जयपुर, हैदराबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरु की है. इन शहरों के लिए चलाई जाने वाली विमान सेवा लॉकडाउन में बंद थी. लॉकडाउन के बाद यह नया हवाई मार्ग अनलॉक कर दिया गया है. इंडिगो की तरह ही एयर इंडिया, विस्तारा इन विमान कंपनियों ने भी नये अनलॉक के बाद सेवा विस्तार को बढाया है.
-
ऐयर इंडिया का मुंबई विमान भी भरेंगा आज उडान
मुंबई ऐयर पोर्ट का स्लार्ट नहीं मिलने से बीते कुछ महीनों से ऐयर इंडिया की नागपुर-मुंबई विमान सेवा बंद थी. लेकिन अब ६ माह बाद यह विमान सेवा १० सितंबर से शुरु की गई है. इसके लिए ११७ सीटर वाले ए-३२१ विमान का उपयोग होगा.