विदर्भ

अब बगैर फास्टैग के भी क्रॉस कर सकेंगे नाका

टोल नाके पर एक कतार होगी कैश की भी

नागपुर/दि.31 – राज्य के टोल नाकों पर वाहन चालकों के लिए फास्टैग की सुविधा उपलब्ध करवायी गई थी. किंतु अब फास्टैग के साथ-साथ एक कतार कैश में रकम भरनेे वालों की भी टोल नाके पर लगायी जाएगी. बिना फास्टैग वाले वाहन धारकों के लिए यहां कैश की व्यवस्था की गई है. जिसमें कैश में रकम भरकर टोल नाका क्रॉस किया जा सकेगा.
जनता फाउंडेशन के काजी जिशान सिद्दीकी ने बताया कि, उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन कर लोगों की समस्याओं से अवगत करवाया था. राज्य सरकार ने आखिरकार एमएसआरडीसी अंतर्गत चलाए जा रहे टोल नाकों पर एक कतार कैश की भी लगवाने का फैसला लिया है. जिसकी जानकारी एमएसआरडीसी के मुख्य व्यवस्थापक ने जिशान सिद्दीकी को दी. ज्ञात रहे कि 15 फरवरी से राज्य के हर टोल नाके पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया था. जिन वाहनों में फास्टैग की सुविधा नहीं थी उन वाहनचालकों को घंटो इंतजार करना पडता था. किंतु अब कैश की भी कतार लगाए जाने के फैसले से वाहन चालकों को राहत मिलेगी. इस फैसले का सभी ने स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button