विदर्भ

अब नागपुर एअरपोर्ट से दोपहर में भी उडेंगे विमान

नया टाईम टेबल आया सामने

नागपुर /दि. 1– गर्मी के सीजन हेतु डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आंतरराष्ट्रीय विमानतल का टाईम टेबल घोषित हो गया है. जिसमें दोपहर के वक्त भी विमान सेवा के शुरु रहने की बात कही गई है. इस नए टाईम टेबल के मुताबिक नागपुर से नोएडा, कोल्हापुर व जयपुर के लिए नई विमान सेवा शुरु की जानी है. साथ ही पुणे, बंगलुरु, दिल्ली, इंदौर व कोलकाता के लिए अतिरिक्त सेवा शुरु होनेवाली है. आगामी 30 मार्च से यह नए टाईम टेबल लागू हो जाएगा. जिसका सीधा मतलब है कि, नागपुर विमानतल पर चल रहा रन-वे की रिकार्पेटिंग का काम आगामी 30 मार्च से पहले पूरा हो जाएगा. इसी काम के चलते नागपुर विमानतल पर सुबह 10 से शाम 6 बजे के दौरान सभी तरह की विमान सेवाओं को बंद कर दिया गया था. वहीं अब नए टाईम टेबल के मुताबिक नागपुर विमानतल पर 30 मार्च से दोपहर के समय भी हवाई उडाने शुरु रहेंगी.

Back to top button