* ट्रायल हुआ पूरा, फाइनल रन का इंतजार
नागपुर/दि.1– मध्य भारत में बडी तेजी के साथ मेडिकल व एज्युकेशनल हब बन रहे नागपुर को तेलंगणा की आर्थिक राजधानी हैदराबाद से जोडने वाली प्रस्तावित हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत के लिए ट्रायल रन हुए 10 माह का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी इस रुट पर वंद भारत ट्रेन शुरु नहीं हो पायी है. वहीं दूसरी ओर वंदे भारत ट्रेन शुरु करने को लेकर यात्रियों की मांग लगातार बढती जा रही है. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, एक बार शुरु होने के बाद वंदे भारत ट्रेन बेहद अल्प अवधि में ही लोकप्रिय हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, नागपुर-हैदराबाद रुट पर पहले ही कई एक्सप्रेस व सुपरफास्ट रेलगाडियां चलाई जा रही है, जो अपनी यात्रा को साढे 8 से साढे 9 घंटे में पूरा करती है. परंतु वंदे भारत एक्सप्रेस ने इस दूरी को अपने पहले ट्रायल रन में ही महज 6 घंटे में पूरा कर दिया. स्टॉपेज पर रुकने के समय को जोडकर अधिक से अधिक 6.30 घंटे का समय नागपुर से सिकंदराबाद यानि हैदराबाद पहुंचने में लगेगा. आश्चर्यवाली बात यह भी है कि, इस ट्रेन की मांग को लेकर वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यह ट्रायल रन लिया गया था. लेकिन इसके बावजूद इस मार्ग पर नियमित रुप से वंदे भारत ट्रेन शुरु करने में इतना विलंब क्यों लग रहा है. इस सवाल का जवाब अब तक सामने नहीं आया है.
* यात्रियों को नहीं किराए की चिंता
ज्यादा टिकट दरों की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को कुछ हद तक आलोचना का सामना करना पडा था. परंतु यात्रियों द्वारा किराए की बजाय समय, सुविधा व सुरक्षितता को पहली प्राथमिकता दी जा रही है. जहां तक नागपुर-हैदराबाद रुट का सवाल है, तो इस रुट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को किराया दरों के अधिक रहने की कोई चिंता नहीं है. नागपुर से हैदराबाद के बीच रोजाना ही 40 से अधिक एसी व नॉन एसी बसें चलती है. जिसमें से नॉन एसी बसों का किराया 560 से 750 रुपए तथा एसी क्लास बसों का किराया 800 रुपए से 3 हजार रुपए तक है. इसके साथ ही नागपुर से हैदराबाद के बीच रोजाना दर्जनों एक्सप्रेस व सुपरफास्ट रेलगाडियां भी चलती है. जिनके सामान्य श्रेणी का किराया 185 से 200 रुपए, शयनयान श्रेणी का किराया 340 से 370 रुपए, थर्ड एसी का किराया 920 से 965 रुपए, सेकंड एसी का किराया 1,310 से 1355 रुपए तथा फर्स्ट एसी का किराया 2180 से 2260 रुपए है. इसके अलावा नागपुर से हैदराबाद के बीच चलने वाली कुछ रेलगाडियों में एसी चेअरकार की श्रेणी भी उपलब्ध है. जिसका किराया 735 से 750 रुपए होता है. साथ ही खास बात यह है कि, नागपुर से हैदराबाद के बीच चलने वाली सभी बसों व रेलगाडियों में यात्रियों की अच्छी खासी भीडभाड रहती है तथा सीजन के दौरान सभी रेलगाडियों व बसों का अग्रीम आरक्षण हाउसफुल रहता है. इसके चलते इस रुट के यात्रियों को लंबी चौडी वेटींग लिस्ट का सामना करना पडता है. ऐसे समय महत्वपूर्ण कार्यप्रसंग रहने के चलते यात्रियों को कई बार हवाई यात्रा का पर्याय चुनना पडता है, जो ट्रेन की तुलना में काफी महंगा पर्याय होता है. ऐसे में नागपुर से हैदराबाद के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा वंदे भारत ट्रेन को अपेक्षाकृत सस्ता ही बताया गया है.