मेडिकल संकाय में अब नए पाठ्यक्रम का होगा समावेश
स्नातकोत्तर सीटें भी बढेंगी

* नेशनल मेडिकल कमिशन का फैसला
वर्धा/दि.10– नेशनल मेडिकल कमिशन अर्थात राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 2024-25 इस शैक्षणिक सत्र के लिए लिया फैसला इस क्षेत्र के लिए खुशखबरी देने वाला साबित हो रहा है. स्नातकोत्तर संकाय में नया पाठ्यक्रम शुरु करने के लिए तथा इस संकाय की सीटें बढाने के लिए 153 आवेदन मंजूर किए है. जिसका लाभ 110 मेडिकल कॉलेज में नए पीजी पाठ्यक्रम तथा 43 महाविद्यालयों में पीजी पाठ्यक्रम की सीटें बढाने होने वाला है. यहां के दत्ता मेघे आयुर्विज्ञान अभिमत विद्यापीठ के कुलगुरु डॉ. ललित वाघमारे ने इसे सहमति दी है.
वर्तमान में देश में एमबीबीएस की 1 लाख 8 हजार 990 सीटें है. तथा पीजी की 69 हजार 694 सीटें है. विगत माह आयोग के वैद्यकिय मूल्यांकन और मानांकन मंडल ने 101 आवेदन मंजूर किए थे. एसएस जनरल सर्जरी, एमएस ईएनटी, एसएस सायकीयाट्री, एमडी कम्युनिटी मेडिसीन, एमडी पैथॉलॉजी, एमडी रेडिओ डायग्नोसिस सहित अन्य पाठ्यक्रमों की सीटें बढेगी, ऐसा कहा जा रहा है.
2028-29 तक पीजी सीटों की संख्या 1 लाख 8 हजार 990 तक बढाने की योजना है. 2013-14 में देश में 387 मेडिकल कॉलेज थे. यह संख्या अब 706 पर पहुंची है. इसके तहत एमबीबीएस करने के बाद पीजी की सीटें बढाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.