विदर्भ

अब नागपुर में पुलिस घोडे पर लगायेगी गश्त

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दी जानकारी

नागपुर प्रतिनिधि/दि.28 – राज्य की उपराजधानी का दर्जा प्राप्त नागपुर शहर में पुलिस द्वारा गश्त लगाने हेतु घोडों का प्रयोग किया जायेगा. जिसके लिए नागपुर पुलिस दल में अश्वारोही पुलिस पथक भी तैयार किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा दी गई है. ऐसे में अब नागपुर शहर की सडकों पर जल्द ही घोडे पर गश्त लगाते पुलिस कर्मी दिखाई दे सकते है.
बता दें कि, नागपुर शहर में पेट्रोलिंग हेतु 10 स्कुटर वाहन शहर पुलिस को दिये गये थे. वहीं मुंबई में पुलिस पेट्रोलिंग हेतु घुडसवार पथक तैयार किया गया है. इसी तर्ज पर अब नागपुर में भी ऐसा पथक तैयार किया जायेगा. साथ ही शहर यातायात पुलिस को पहले चरण में 200 बॉडीवार्म कैमरे भी दिये जायेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि, कुछ दिनों पूर्व नैशनल क्राईम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी किए गए आंकडों में काफी फर्क है.

Back to top button