विदर्भ

अब पोस्ट विभाग की घर पहुंच बैंक सेवा

वर्धा के २७ उपडाक व्दारा 'पोस्ट वरियर योजना' कार्यान्वित

प्रतिनिधि/ दि.१४

वर्धा – पोस्ट विभाग कहा तो अपने मष्तिष्क में खाकी पोषाख पहनकर पत्र लेकर आने वाले पोस्टमैन काका दिखाई देते है. मगर बदलते वक्त में पत्र व्यवहार कम होने से परिवर्तन होने लगा है. पोस्टल विभाग में भी कई बदलाव हुए है. अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से घर पहुंच सेवा दी जा रही है. वर्धा के २७ उपडाक घर अंतर्गत ‘पोस्ट वरियर योजना’ कार्यान्वित की गई है. कभी कभार पोस्टकार्ड लेकर आने वाले पोस्टमैेन काका बैंक व्यवहार करने के लिए आयेंगे. भारत सरकार संचार मंत्रालय व महाराष्ट्र राज्य पोस्टल सर्कल व्दारा १ जून से ३१ अगस्त २०२० से द्गपोस्ट वरियर योजनाद्घ शुरु की. इस योजना के माध्यम से वर्धा डाकघर विभाग व्दारा २७ उपडाकघर अंतर्गत आने वाले १५६ शाखा डाकघर के माध्यम से यह योजना शुरु की गई है. इस योजना के माध्यम से घर बैठे बिजली बिल अदा कर सकते है. नए शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए आईपीपीबी के खाते खोल सकते है. प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत स्थानीय किसानों, गैस अनुदान के लाभार्थियों के, मातृत्व वंदन योजना अंतर्गत लाभार्थी माता और मनरेगा अंतर्गत काम करने वाले व्यक्ति कि आईपीपीबी खाते खोले जा सकते है. इसके साथ ही गांव के लोगों के कोई भी बैंक में आधार संलग्न है वहां से गांव के ही पोस्ट व्दारा रकम आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से घर बैठे बिना खर्च निकाली जा सकती है, आदि विभिन्न सुविधा पोस्ट विभाग व्दारा उपलब्ध कराये जाने से गांववासियों को बडी राहत मिली है.

  • पोस्ट कर्मचारी अपने व्दार

फिलहाल कोरोना के कारण कही भी भीड न हो इसके लिए प्रशासन व्दारा आह्वान किया जा रहा है. ऐसे में रुपए निलकालने के लिए बैंक के सामने भारी भीड होने के कारण नागरिकों को कुछ घंटे खंडे रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पडता है. इसी बात को देखते हुए गांव के नागरिकों को बैंक न जाते हुए घर बैठे रुपए निकालते आये, इसके लिए पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी दरवाजे पर पहुंच रहे है. उनके माध्यम से किसी भी बैंक से रुपए निकालने के लिए सहायता पहुंचाई जा रही है. इसके लिए वर्धा डाक विभाग के अधिक्षक मनोहर लाखोरकर, मुख्य पोस्टमास्टर अविनाश अवचट, सहायक अधिक्षक विलास भोगे, सहायक अधिक्षक प्रभू आदि प्रयासरत है.

Related Articles

Back to top button