विदर्भ

अब स्वयं भेजे बिजली रिडींग

अनाप-शनाप भेजे गये बिजली बिल के मुद्दों पर महावितरण का सावधानी वाला पैंतरा

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१० – अनाप-शनाप बिजली बिल भेजे जाने से बिजली ग्राहकों में रोष देखने को मिल रहा है. इस रोष को देखते हुए महावितरण की ओर से अब सावधानी बरती जा रही है. महावितरण की ओर से अब नागरिकों को स्वयं के घरेलू मीटर के मीटर रिडींग भेजने का आवाहन किया गया है. विद्युत बिल में कोई खामी नहीं रहे और रिडींग की पडताल ग्राहक स्वयं कर सके इसी उद्देश्य से कंपनी ने यह सुविधा उपलब्ध कराकर दी है. इसी दरमियान कंपनी की ओर से मीटर रिडींग लेने की प्रक्रिया भी शुरु रखी जाएगी. राज्य के उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत के सहयोग से महावितरण ने ग्राहकों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराकर दी है. इससे पहले ग्राहकों को स्वयं रिडींग लेकर वह भेजने के लिए चार दिनों का अवधि दिया गया था. लेकिन अब राउत के आदेश के बाद यह अवधि पांच दिनों तक कर दिया है. ग्राहकों को मीटर रिडींग भेजने की प्रक्रिया के लिए केवल २ से ३ मीनिट का अवधि लगेगा. इसके दौरान लघु दाब बिजली ग्राहकों को प्रतिमाह मीटर रिडींग व फोटो महावितरण के पास स्वयं भेजे जाने पर उसके अनेक लाभ होने का दावा कंपनी ने किया है. इतना ही नहीं तो, ग्राहकों का स्वयं के मीटर व रिडींग पर भी नियमित ध्यान रहेंगा. इसके अलावा बिजली का उपयोग पर भी नियंत्रण रहेंगा. रिडींग के अनुसार बिल दिये जाने की जानकारी भी मिलेगी. मीटर में कोई गडबडी अथवा नादुरुस्त होने पर उसकी तत्काल शिकायत की जा सकेगी. बिजली बिलों को लेकर कोई भी शिकायत निर्माण नहीं होगी. रिडींग अचानक बढने पर उसके कारणों को ढूंढना संभव होगा. इसके अलावा शंकाओं को लेकर भी शिकायत की जा सकेगी. इसलिए बिजली ग्राहकों से स्वयं प्रतिमाह मीटर रिडींग महावितरण के पास भेजने का आवाहन नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक प्रभारी संचालक सुहास रंगारी ने किया है.

Related Articles

Back to top button