अब अनिल देशमुख के बेटे सलील का फाउंडेशन भी आयकर के रडार पर
48 घंटे से चल रही है छापे की कार्रवाई
नागपुर/दि.20 – पद व अधिकार का दुरूपयोग करते हुए अवैध तरीके से धनउगाही व मनी लॉन्ड्रींग के मामले को लेकर ईडी की पूछताछ से बचते फिर रहे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख से संबंधित नागपुर जिले के करीब सात स्थानों पर दो दिन पूर्व आयकर विभाग द्वारा छापा मारते हुए आवश्यक दस्तावेजों की जांच-पडताल शुरू की गई थी. 48 घंटों से लगातार चल रही इस कार्रवाई के तहत अनिल देशमुख के बेटे सलील देशमुख द्वारा चलाये जानेवाले कोशिश फाउंडेशन को भी जांच के दायरे में लिया गया है. जिसके तहत आयकर विभाग के पथक द्वारा फाउंडेशन के पदाधिकारियों से पूछताछ की गई है. इसके अलावा आयकर विभाग के पथक द्वारा देशमुख के आर्थिक व्यवहारों का जिम्मा संभालनेवाले सीए किशोर देवानी के घर व कार्यालय पर पहुंचकर भी पूछताछ की गई.
ज्ञात रहे कि, अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी द्वारा लूकआउट नोटीस जारी किया गया है. क्योंकि बार-बार समन्स जारी किये जाने के बावजूद अनिल देशमुख ईडी के समक्ष उपस्थित होना टालते रहे, जबकि उन्हें इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है. जिसके बाद ईडी द्वारा सीबीआई की मदद लेते हुए अनिल देशमुख की हर ओर तलाश की जा रही है. वहीं अब आयकर विभाग ने भी अनिल देशमुख के खिलाफ जांच का शिकंजा कसते हुए उनके घर सहित उनके होटल व उनसे संबंधित सभी प्रतिष्ठानों व ठिकाणों पर छापामार कार्रवाई करनी शुरू की है.