चंद्रपुर प्रतिनिधि/दि.२६ – अब बसस्थानक में बस की राह देखने की यात्रियों को आवश्यता नहीं पडेगी. जगह पर ही उन्हें बस के लोकेशन का पता लग जाएगा. जिसके लिए सभी बसों में व्हिकल टैकिंग यंत्रणा बिठाई जा रही है. एकाध बस कहां तक पहुंची यह भी यात्रियों को पता लग जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्हिकल टै्रकिंग यंत्रणा का इस्तेमाल किया जा रहा है. २०१९मेें तत्कालीन परिवहन मंत्री दिवाकरराव थे. इन्होंने वीटीएस प्रणाली प्रारंभ की थी. कुछ बसस्थानकों पर गाडियों में यंत्रणा की शुरुआत की गई थी.
मार्च २०२० तक राज्य की सभी बसों में वीटीएस प्रणाली लगायी जानी थी. किंतु कोरोना के चलते काम रुक गया था. अब गाडियों में यंत्रणा को लगाने का कार्य शीघ्र ही आंरभ किया जाएगा. दिसंबर से यह यंत्रणा यात्रियों की सेवा में प्रारंभ की जाएगी. इन बसों में आरामबस, वातानुकुलित बसों का सामावेश है. एसटी महामंडल द्वारा मोबाइल पर भी यह सुविधा यात्रियों को उपलब्ध करायी जाएगी. यह सुविधा यात्रियों के साथ-साथ अगर किसी बस की दुर्घटना हुई उसके बारे में भी पता चल जाएगा और तत्काल सहायता पहुंचायी जाएगी.