* प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने दी जानकारी
नागपुर/दि.12– इस समय विदर्भ में राष्ट्रवादी कांग्रेस तीसरे नंबर का राजनीतिक दल है और विदर्भ क्षेत्र की 62 विधानसभा क्षेत्रोें पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के केवल 6 विधायक चुने गये है. वहीं सन 2014 में समूचे विदर्भ क्षेत्र से पार्टी का केवल एक ही विधायक चुना गया था. ऐसे में विधानसभा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने अब विदर्भ क्षेत्र पर अपना फोकस करना शुरू किया है और विदर्भ क्षेत्र के सभी 62 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. जिसकी शुरूआत विगत दिनों अमरावती में हुई संवाद बैठक से हो गई है. साथ ही जल्द ही समूचे विदर्भ क्षेत्र में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार द्वारा दौरा किया जायेगा. इसके उपरांत विदर्भ क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस का दो दिवसीय शिबिर भी आयोजीत किया जायेगा. इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील द्वारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती में आयोजीत संवाद बैठक के दौरान पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विभाग समन्वयक संजय खोडके ने भी पार्टी के मुखिया शरद पवार के समक्ष अमरावती संभाग में पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजीत करने की मांग उठाई थी. जिसे बैठक के दौरान ही पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने स्वीकार किया था. ऐसे में अब पार्टी द्वारा जल्द ही विदर्भ, विशेषकर पश्चिम विदर्भ में पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजीत करने हेतु आवश्यक नियोजन किया जा रहा है.