विदर्भ
अब प्लैटफॉर्म 8 पर से दौडेगी वंदे मातरम

नागपुर/ दि. 24- कार टू कोच की सुविधा रहनेवाली नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अब फ्लैट क्रमांक 8 पर से दौडेगी. जिसके कारण विशेषकर मरीज और वृध्द यात्रियों को राहत मिलेगी.
उल्लेखनीय है नागपुर- बिलासपुर मार्ग पर दौडनेवाली हायटेक वंदे भारत एक्सप्रेस 14 मई से बंद करके उसकी जगह पर अस्थायी रूप से तेजस एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की थी. 14 मई से वैसा बदलाव भी हुआ. तीन दिन में ही फिर से हमेशा की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो गई. किंतु वह फ्लैट क्रमांक 7 पर से छोडी जाने से वृध्द, दिव्यांग और रोगी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडता था.