विदर्भ

ट्रेनों की थानी में अब अपनी पसंद का मिलेगा भोजन

‘आला कार्ड’ सिस्टम के तहत पूरी थाली लेना जरुरी नहीं

नागपुर/दि.6- रेल गाड़ियों में यात्री अब अपनी इच्छानुसार खाना मंगवा सकेंगे. अब तक खाने की पूरी थाली का ऑर्डर देना पड़ता था, जिससे पूरे पैसे भी देने पड़ते थे. लेकिन अब थाली में अपनी पसंद का ऑर्डर दे सकते हैं. इससे उन्हें कम पैसे देने पड़ेंगे. आईआरसीटीसी ने यह सुविधा शुरु कर दीह है. फिलहाल अधिकांश यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं होने से वह न चाहते हुए भी पूरी थाली का ऑर्डर दे रहे हैं.
* पूरे पैसे देने पड़ते हैं
जो गाड़ियां 12 घंटे से ज्यादा का सफर करती हैं. उनमें पेट्रीकार यानी खान-पान का डिब्बा होता है. जहां से यात्री सफर के दौरान खाना ऑर्डर करते हैं. खाने में वेज ब्रेकफास्ट के 40, नॉनवेज ब्रेकफास्ट के 50, स्टैंडर्ड मील वेज 80, स्टैंडर्ड मील विथ अंडा करी 90, स्टैंडर्ड मील नॉन वेज विथ चिकन 130 रुपए मूल्य है. इसके अलावा वेज बिरयानी 80, एग बिरयानी 90, चिकन बिरयानी के 110 रुपए लिए जाते हैं. थाली में यात्रियों को चपाती, सब्जी, दाल, अचार, चावल दिया जाता है. जिसकी कुल कीमत 90 रुपए रहती है. वहीं नॉनवेज में सब्जी नॉनवेज, चपाती, चावल रहता है. अभी तक किसी भी यात्री को भोजन चाहिए तो पूरी थाली का ऑर्डर देना पड़ता था, जिसके उन्हें पूरे पैसे देने पड़ रहे थे.

Related Articles

Back to top button