विदर्भ

विदर्भ में दो दिनों में कोरोना बाधितों की संख्या बढी

नागपुर में १,७०३,अमरावती ४०३, यवतमाल ३५४, चंद्रपुर ३०३ पॉजीटिव

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१९ – देशभर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा. देश में अब तक कोरोना मरीजों की संख्या ५२ लाख के ऊपर पहुंच चुकी है. राज्य में भी दिनो दिन मरीज बढते जा रहे है. विदर्भ में पिछले दो दिनों में ६,६४७ मरीज बढे है. जिसमें अब यह संख्या १,१२,४६२ हो गई है. जिसमें मरने वालों की संख्या ३,००५ के ऊपर पहुंच चुकी है. शुक्रवार को सर्वाधिक मरीजों का पंजीयन किया गया. जिसमें नागपुर, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर जिले से धक्कादायक जानकारी प्राप्त हुई है. पिछले दो दिनों में नागपुर में ४५, यवतमाल जिले में १७, चंद्रपुर जिले में १० मरीजों का पंजीयन किया गया.
नागपुर जिले में शुक्रवार को १,७०३ मरीजों का पंजीयन किया गया. जिसमें अब मरीजों की कुल संख्या ६०,९०२ के ऊपर पहुंच चुकी है और मरने वालों की संख्या १,९३५ हो चुकी है. इसमें यह विशेष पाया गया है कि बाधितों की अपेक्षा कोरोना से मृतकों की संख्या अधिक है. अब तक ३,०२४ मरीज स्वस्थ्य भी हुए. अमरावती जिले में ४३० नए मरीज पाए गए यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है. अब यहां पर बाधितो की संख्या १०,१०३ हो चुकी है. जिसमें २१९ बाधितों की मौत चुकी है. चंद्रपुर जिले में मरीजों सहित मृतकों की संख्या भी बढ रही है. जिसमें ३०३ मरीज पॉजीटिव पाए गए तथा १० की मौत हो गई. अब यहां मरीजों की संख्या ७ हजार २७९ हो चुकी है.
वर्धा जिले में १०७ मरीज पॉजीटिव पाए गए उनमें से ७ की मौत हो चुकी है.अब यहंा मरीजों की संख्या ३ ,१५८ हो चुकी है. तथा मृतकों की संख्या ८० हो चुकी है. अकोला जिले में ९८ मरीज कोरोना बाधित पाए गए तथा ७ की मौत हुई. अब यहां मरीजों की संख्या ६,२६५ तथा मृतकों की संख्या २०३ हो चुकी है. बुलढाणा जिले में ९३ नए मरीज पाए गए अब यहां मरीजों की संख्या ५ हजार ५९७ हो चुकी है. भंडारा जिले में ८६ मरीज पॉजीटिव पाए गए तथा ५ की मौत हो गई. वाशिम जिले में ४ नए मरीज पाए गए. गोंदिया जिले में शुक्रवार को २३५ नए मरीज पाए गए अब यहं पॉजीटिव मरीजों की संख्या ४,१२२ हो चुकी है. गडचिरोली जिले में मरीजों की संख्या १,८१६ पर पहुंच चुकी है. इस तरह से विदर्भ में दो दिनों में ६,६४७ बाधित पाए जाने से मरीजों की संख्या बढी है.

Related Articles

Back to top button