विदर्भ

नागपुर में भी तेजी से घट रही संक्रमितों की संख्या

संक्रमितों से चार गुना अधिक मरीज हो रहे कोविडमुक्त

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१७ – पिछले महिने कोविड संक्रमण की भयावह स्थिति को झेल चुके नागपुर जिले को विगत सप्ताह में काफी राहत मिलती दिखाई दी. साथ ही लंबे समय बाद मरीजों की संख्या का स्तर घटकर 1 हजार के आसपास पहूंचा. वहीं नये संक्रमित मरीजों की तुलना में अब चार गुना अधिक मरीज कोविडमुक्त होकर अपने घर लौट रहे है. साथ ही नागपुर में कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों की संख्या में भी कमी आयी है.
गत रोज नागपुर जिले में 1 हजार 133 नये संक्रमित मरीज पाये गये. जिसमें नागपुर शहर के 726 तथा ग्रामीण क्षेत्रोें के 396 मरीजों का समावेश रहा. इसकी तुलना में रविवार को 24 घंटे के दौरान 4 हजार 519 मरीजों को कोविड मुक्त हो जाने के चलते डिस्चार्ज दिया गया. जिसमें नागपुर शहर के 2 हजार 705 तथा ग्रामीण इलाकों के 814 मरीजों का समावेश था. वहीं गत रोज नागपुर जिले में कोविड संक्रमण की वजह से 30 मरीजों की मौत हुई. जिनमें नागपुर शहर के 9, ग्रामीण इलाकों के 10 तथा अन्य जिलों के 11 मरीजों का समावेश था.
रविवार को 24 घंटे के दौरान 15 हजार 559 नागरिकों की कोविड टेस्ट की गई. जिसमें से 10 हजार 634 टेस्ट शहरी तथा 4 हजार 931 टेस्ट ग्रामीण इलाकों में की गई है.

  • एक्टिव पॉजीटीव मरीज 30 हजार से कम

नागपुर जिले में अब एक्टिव पॉजीटीव मरीजोें की संख्या 30 हजार से कम हो गयी है. रविवार को कुल 29 हजार 843 एक्टिव पॉजीटीव मरीज थे. जिनमें नागपुर शहर के 15 हजार 12 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 14 हजार 931 मरीजों का समावेश था. इन एक्टिव पॉजीटीव मरीजों में से केवल 6 हजार 787 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भरती है. वहीं 23 हजार 56 मरीजोें को होम आयसोलेशन में रखा गया है.

  • एक सप्ताह की स्थिति

दिनांक     नये संक्रमित     डिस्चार्ज   मृत्यु
7 मई           4,306            6,526       79
8 मई           3,827            7,799       81
9 मई           3,104            6,544       73
10 मई         2,530            6,068       51
11 मई         2,243            6,725       65
12 मई         2,532            5,708       67
13 मई         2,224            5,884       77
14 मई         1,996            4,965       70
15 मई         1,510            4,780       48
16 मई         1,133            4,519       30

Related Articles

Back to top button