विदर्भ

कदम अस्पताल में नाबालिग का गर्भपात के मामले में नर्स गिरफ्तार

अदालत में सुनाई 14 दिन की पुलिस कस्टडी

आर्वी/दि.23 – एक 13 वर्षीय नाबालिग लडकी का अवैध तरीके से गर्भपात किये जाने के मामले में गिरफ्तार डॉ.रेखा कदम व डॉ.निरज कदम को सरकारी दवाईयों में गैर व्यवहार किये जाने के मामले में पुलिस ने 9 फरवरी को गिरफ्तार किया था. इसी मामले में गुरुवार को उपजिला अस्पताल की वरिष्ठ परिचारिका शोभा राठोड को भी गिरफ्तार किया है. अदालत ने उसे 14 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती के गर्भपात के मामले में स्थानीय पुलिस ने कदम अस्पताल में छापा मारा था. इस दौरान कई सरकारी दवाईयां और इंजेक्शन बरामद हुए थे. इसपर उपजिला अस्पताल के स्वास्थ्य अधिक्षक मोहन सुटे ने शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद डॉ.रेखा कदम व डॉ.निरज कदम को गिरफ्तार किया था. इस मामले की तहकीकात के बाद अस्पताल के भंडार के रजिस्टर में हेराफेरी की जाने के मामले में परिचारिका शोभा राठोड को गिरफ्तार किया. इस मामले में उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील सालुंके, पोस्को सेल की प्रमुख ज्योत्स्ना गिरी जांच कर रही है. बता दें कि, कदम अस्पताल में 12 खोपडियां व 97 लाख रुपए नगद प्राप्त हुए थे. इस मामले में वन विभाग व आयकर विभाग व्दारा तहकीकात शुरु है.

Related Articles

Back to top button