नांदगांव पेठ/दि.10-‘मेरी मिट्टी, मेरा देश’ अभियान के तहत नांंदगांव पेठ ग्राम पंचायत की ओर से पंचप्राण शपथ ली गई. ग्राम पंचायत ने आजादी के अमृत महोत्सव को मनाने के लिए सरकार की ओर से इस गतिविधि में भाग लिया और विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को क्रियान्वित किया. सरपंच कविता डांगे की अध्यक्षता में यह गतिविधि बड़े धूमधाम से क्रियान्वित की गई.
पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और 9 अगस्त क्रांति दिवस से मेरी मिट्टी, मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई. सरपंच कविता डांगे और उपस्थित लोगों ने ग्राम पंचायत परिसर में शिला फलक लगाकर पंचप्राण शपथ ली. वसुधा वंदन के तहत जिला परिषद हाई स्कूल में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई गई. इस अवसर पर सरपंच कविता विनोद डांगे, ग्राम विकास अधिकारी हर्षदा बोंडे, जिप सदस्य छत्रपति उर्फ साहेबराव पटके, श्रीधरराव राऊत, वृषाली इंगले, उर्मिला गायगोले, आशा चंदेल, साथ ही समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिला परिषद स्कूल के मुख्याध्यापक, विद्यार्थी, ग्रापं कर्मचारी उपस्थित थे.