विदर्भ

सरकार की बेफिक्री के कारण ओबीसी को आरक्षण गंवाना पडा

पूर्व मंत्री बावनकुले ने की आलोचना

नागपुर/दि.1 – राज्य की महाविकास आघाडी सरकार नींद में सोयी हुई है. इस सरकार की बेफिक्री के कारण ओबीसी को आरक्षण गंवाना पड़ा. जिसके कारण सरकार को नींद से जगाने के लिए राज्यभर मेंं आंदोलन किया जायेगा. ऐसी घोषणा भाजपा के नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को की.
पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस है. जनसंख्या के आधार पर ओबीसी को आरक्षण दिया. इसके लिए उन्होंने अध्यादेश निकाला था. किंतु महाविकास आघाडी के नेताओं ने ओबीसी के आरक्षण की ओर ध्यान नहीं दिया. सर्वोच्च न्यायालय की सूचनाओं की ओर उन्होंने अनदेखा किया. सर्वोच्च न्यायालय की सूचनानुसार राज्य सरकार ने आयोग की स्थापना नहीं की. यह दुटप्पी सरकार है. ओबीसी के मतो पर यह सरकार सत्ता में आयी किंतु ओबीसी पर ही अन्याय कर रही है. जिसके कारण राज्य सरकार की दुटप्पी भूमिका के विरोध में भाजप राज्यभर सरकार आंदोलन करने का उन्होंने कहा.

Back to top button