विदर्भ

अफसरो ने रोकी छात्रवृत्ती

खामियाजा कालेजेस को

* आचार संहिता का बहाना
नागपुर/दि.09– अभियांत्रिकी और वोकेशनल पाठ्यक्रम की स्कॉलरशिप अफसरान ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के नाम पर अटका दी. जिससे महाविद्यालयों को आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड रहा है. जबकि स्वयं उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री ने 31 मार्च से पहले स्कॉलरशिप जारी कर देने का भरोसा दिला था.

विदर्भ में कालेज प्रबंधन असो. के अधिवेशन में विधायक समीर मेघे के नेतृत्व में चंद्रकांत पाटिल को निवेदन दिया गया था. जिसमें अनुसूचित जाति और अन्य पिछडा वर्ग की छात्रवृत्ती समय पर देने की मांग की गई थी. उस समय मंत्री महोदय ने आदेश दिया. पिछले साल की छात्रवृत्ती तत्काल जारी हो गई. नए वर्ष की छात्रवृत्ती भी पंजीयन होते ही देने की बात कही थी.

चुनाव की घोषणा हो गई. अधिकारियों ने मंत्री महोदय के आश्वासन को दरकिनार कर दिया. 2023-24 वित्त वर्ष की स्कॉलरशिप राशि रोक दी गई है. जिससे कालेजेस के सामने आर्थिक संकट रहने का दावा असो. के महासचिव अविनाश दोरसटवार ने किया. उन्होंने कहा कि, मंत्री महोदय के आश्वासन की पूर्ती होनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button