वर्धा/ दि. 9– स्थानीय स्वागत कॉलोनी में रहनेवाली दुर्गा रविंद्र पांडे नामक महिला अपने पति के साथ बाजार व मंदिर दर्शन के लिए दुपहिया वाहन से बाहर गई. घर लौटने पर कुछ समय के बाद उन्हें गाडी दिखाई नहीं दी. तत्काल उसने सेवाग्राम पुलिस थाने में वाहन चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. जांच में चौंकानेवाली जानकारी सामने आयी. पति ने ही अपने घर से वाहन चुराने की साजिश अपने साथी के साथ रची थी. पुलिस ने आरोपी पति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक रवींद्र पांडे और उसकी पत्नी दुर्गा पांडे दुपहिया वाहन पर बाजार करने और मंदिर में दर्शन के लिए घर से निकले. वापस घर लौटने के बाद उनका वाहन चोरी हो गया. मामले की शिकायत सेवाग्राम थाने में दर्ज की गई. जांच शुरू करने पर यह दुपहिया वाहन वडार झोपडपट्टी में रहनेवाले दशरथ कुराडे ने चुराया रहने की जानकारी मिली. पुलिस ने कब्जे में लेकर उससे पूछताछ की तब उसने वाहन चोरी की कबूली दी. लेकिन इस वाहन चोरी के पीछे का एक रहस्य भी दशरथ ने पुलिस को बताया. दुर्गा के पति रविंद्र ने ही दुपहिया की दूसरी चाबी देते हुए गाडी चुराने कहा था. यह गाडी वित्तीय कंपनी के कर्ज पर ली थी. इस कारण उसे बेचकर दोनों पैसों का बंटवारा कर लेंगे. ऐसा रवींद्र ने दशरथ को प्रलोभन दिया था. यह बात उजागर होने पर पुलिस ने रवींद्र पांडे और दशरथ कुराडे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.