मुख्य समाचारविदर्भ

ओखा-मदुराई विशेष ट्रेन चलेगी

वाशिम में स्टॉपेज नहीं

वाशिम/दि.29- दक्षिण मध्य रेलवे की तरफ से ओखा-मदुराई-ओखा के दौरान विशेष ट्रेन छोडने का निर्णय 27 जून को लिया गया है. अकोला-पुना मार्ग पर महत्वपूर्ण और जिला मुख्यालय का स्थान रहते हुए भी वाशिम, हिंगोली स्टेशन पर इस ट्रेन को स्टॉपेज न दिए जाने से आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. ट्रेन को स्टॉपेज न देने पर नागरिकों में तीव्र असंतोष व्याप्त है.
दक्षिण मध्य रेलवे की तरफ से ट्रेन नंबर 09520 ओखा से मदुराई विशेष ट्रेन 10 से 31 जुलाई के दौरान चलेगी. ओखा से हर सोमवार की रात 10 बजे रवाना होकर गुुरुवार सुबह 11.45 बजे मदुराई पहुंचेगी. इस ट्रेन की चार फेरी होने वाली है तथा ट्रेन नंबर 09519 यह विशेष ट्रेन हर शुक्रवार को मदुराई से देर रात (सुबह) 1.15 बजे रवाना होकर तीसरे दिन ओखा रविवार सुबह 10.20 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन की भी चार फेरी होने वाली है. व्दारका, जामनगर, सुरेंद्र नगर, अहमदाबाद, बडौदा, सूरत, नंदूरबार, भुसावल, अकोला, पूर्णा, नांदेड, काचीकुडा, निजामाबाद, महेबूबनगर, रेणीगुटा, काटपाडी मार्ग से मदुराई के दौरान अप-डाउन का रेल मार्ग रहेगा. अकोला-पूर्णा मार्ग पर महत्वपूर्ण वाशिम, हिंगोली, वसमत स्टेशन पर स्टॉपेज न दिए जाने से हजारों यात्रियों का इस ट्रेन का कोई भी उपयोग नहीं मिलने वाला है. इस कारण इन तीनो स्टेशन पर स्टॉपेज देने की मांग दक्षिण मध्य रेलवे के विभागीय प्रबंधक से किए जाने की जानकारी डीआरयूसीसी सदस्य महेंद्रसिंग गुलाटी ने दी है.

Related Articles

Back to top button