विदर्भ

अंजनसिंगी में पेंशन को लेकर वृध्दों ने किया आंदोलन

राज्य महामार्ग पर दो घंटे तक रोका रास्ता

अंजनसिंगी/दि.२१ – स्थानीय राज्य मार्ग क्रमांक २३७ पर पेंशन की मांग को लेकर वृध्द नागरिको ने शुक्रवार को दो घंटे तक रास्ता रोको आंदोलन किया. इस अभिनव आंदोलन की धामणगांव रेल्वे तहसील में दिन भर चर्चा रही. सामाजिक कार्यकर्ता अशोक काले के नेतृत्व में २१ सितंबर के आंदोलन में बची हुई मांगे पूरी करवाने हेतु यह आंदोलन किया गया. जिसमें कुर्हा-धामणगांव बस परिसर के पगडंडी रास्तों का बांधकाम, ग्राम पंचायत की ओर से अपंग निधि, वृध्द पेंशन योजना की उम्र मर्यादा ६० वर्ष की जाए इत्यादी मांगोंं का समावेश था.
तकरीबन दो घंटे तक यह आंदोलन चला. जिसकी वजह से दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई और यातायात बाधित हुआ. आंदोलन स्थल पर कुर्हा पुलिस के थानेदार अपने दल बल के साथ तैनात थे. नायब तहसीलदार सयाम, स्टेट बैंक के शाखा व्यवस्थापक नाईक को आंदोलनकारियों ने निवेदन भी सौंपा. जिसमें लिखित आश्वासन के पश्चात आंदोलन समाप्त किया गया.

Related Articles

Back to top button