विदर्भ

वृध्द महिला की डूबकर मौत

भालसी स्थित पूर्णा नदी की घटना

वाठोडा शुक्लेश्वर/दि.28 – खोलापुर पुलिस थाना क्षेत्र के भालसी स्थित नदी में डूबकर एक वृध्द महिला की मौत हो गई. अवैध तरीके से तस्करी करने वाले रेती तस्करों ने खोदे गड्ढे के कारण पानी में से रास्ते का अनुमान न लगने की वजह से ही वृध्द महिला की नदी में डूबकर मौत हुई. यह सनसनीखेज घटना रविवार की दोपहर 2 बजे उजागर हुई.
धुरपताबाई गुलाबराव तायडे (70, भालसी) यह पूर्णा नदी में डूबकर मरने वाली वृध्द महिला का नाम है. वृध्द महिला चक्की से पिसाई लाने के लिए भालसी गांव से उपराई गांव की ओर नदी के रास्ते से गई थी. पूर्णा नदी में रेती तस्करों ने अवैध तरीके से बडे पैमाने में गड्ढे खोद रखे है. जिसके कारण रास्ता समझ में न आने से वृध्द महिला की डूबकर मौत हो गई. ऐसी चर्चा गांव में है. घटना की जानकारी मिलते ही खोलापुर पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वृध्द महिला की लाश बाहर निकालने के बाद घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Related Articles

Back to top button