
नागपुर / प्रतिनिधि दि.9 – हेल्थ केअर प्राडक्ट बेचने वाली कंपनी के एक ऑफीस में सफाई कर्मचारी के रुप में काम करने वाले लक्ष्मण मलीक (65) नामक वृध्द की गला चिरकर अज्ञात आरोपी ने हत्या की. आज मंगलवार को सुबह 10.15 बजे के दौरान यह घटना प्रकाश में आयी.
गणेशपेठ मध्यवर्ती बस डिपो के सामने रजत संकुल यह बहुमंजिला इमारत है. इमारत के पहले माले पर एक फ्लैट में हेल्थ केअर प्राडक्ट बेचने वाली कंपनी का कार्यालय है. यहां लक्ष्मण मलिक सफाई कर्मचारी के रुप में काम करता था. वह मुलत: जरीपटका का निवासी है. ऑफिस बंद होने के बाद वह वहीं पर रहता था. हमेशा की तरह सोमवार शाम को ऑफिस के कर्मचारी चले जाने पर मलिक वहां रुका. आज सुबह 10.15 बजे के दौरान ऑफिस खोलने के लिए कर्मचारी आये तब मलिक की खून से सनी लाश वहां पडी दिखाई दी. कर्मचारियों ने गणेशपेठ पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस दल वहां पहुंचा. पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी घटनास्थल पर दाखिल हुए. उन्होंने इमारत के सीसीटीवी के फूटेज ताबे में लिये. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व स्वान पथक को भी घटनास्थल बुलाया गया.