विदर्भ

पांच माह के बच्चे के साथ बैठे अनशन पर

नप कर्मचारी व्दारा किये अतिक्रमण हटाने की मांग

नांदगांव खंडेश्वर/दि.5 – नगर पंचायत नांदगांव खंडेश्वर के एक कर्मचारी ने घर के सामने जमीन पर किया अतिक्रमण हटाया जाए, इस मांग को लेकर प्रभाग क्रमांक 13 निवासी रामेश्वर मारोटकर, शितल मारोटकर, पांच वर्षीय पार्थ मारोटकर और पांच माह की राशी मारोटकर के साथ पूरा परिवार नगर पंचायत के मुख्य प्रवेश व्दारा के सामने कल 4 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे है.
नगर पंचायत में कार्यरत रहने वाले कर्मचारी सुनील डोक ने अवैध तरीके से हमारे घर के सामने अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया है. इसके कारण हमारे आवागमन के लिए रास्ता ही नहीं बचा. एकमात्र इसके अलावा कोई दुसरा रास्ता भी नहीं है, ऐसा इस पीडित परिवार का कहना है. इस बारे में 8 अप्रेैल 2020 को मारोटकर ने नगर पंचायत से शिकायत की थी, मगर अब तक अतिक्रमण हटाया नहीं गया. इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन, उसके कर्मचारियों को आशीर्वाद दे रहा है, ऐसा आरोप लगाते हुए घर के सामने किया गया अतिक्रमण हटाया जाए, ऐसी मांग को लेकर पूरा परिवार अनशन पर बैठा है.

Related Articles

Back to top button