विदर्भ
ऐन दीपावली के दिन लडके ने फोडा मां की सिर

तिरोडा/दि.6 – तहसील अंतर्गत आने वाले मेंढा निवासी 60 वर्षीय एक वृध्द महिला के बेटे ने ही लोहे की वस्तू से सिर पर वार कर सिर फोडने की शिकायत पीडिता ने तिरोडा पुलिस थाने में दी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेंढा निवासी फुलवंताबाई कवडू सोनवाने ने शिकायत में बताया कि 4 नवंबर की सुबह उनका बडा बेटा दशरथ सोनवाने यह शराब की नशे में धूत होकर उनके घर के सामने आया और कहने लगा कि तुम कुएं का पानी क्यों भरने नहीं देती, इतना बोलकर वह गालीगलौच करने लगा. कुछ भी समझने से पहले उसने लोहे की वस्तू से पीडिता के सिर पर वार कर जख्मी कर दिया. फुलवंतीबाई पर उपजिला अस्पतल में इलाज कर छुट्टी दी गई. पीडित महिला की शिकायत व वैद्यकीय रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने दशरथ सोनवाने के खिलाफ अपराध दर्ज किया. आगे की जांच पुलिस सिपाही कुलमते कर रहे है.