वर्धा/दि.9 – पिता के साथ मारपीट करने की बात को लेकर बडे भाई ने छोटे भाई को लाठी से बुरी तरह पीटा. जिसमें वह गंभीर जख्मी हो गया. उसकी नागपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए आरोपियों में गौरव चौधरी, अशोक चौधरी व लक्ष्मी चौधरी का समावेश है. मिली जानकारी के अनुसार नजदीक के बोटोण निवासी गणपत चौधरी के बेटे अशोक और सुभाष चौधरी आस-पडोस में रहते है. बीते 28 अक्तूबर को गणपत चौधरी अपने बडे बेटे के पास काम के सिलसिले में गए थे. जिसके बाद छोटे बेटे सुभाष ने पिता के साथ विवाद करते हुए मारपीट शुरू की. यह झगडा सुलझाने के लिए अशोक चौधरी व उनकी पत्नी लक्ष्मी जाने पर आक्रोशित सुभाष ने लक्ष्मी के हाथ पर लाठी से हमला किया. यह बात अशोक और उसके बेटे को पता चली तो उन्होंने सुभाष चौधरी को बुरी तरह से पीटा. मारपीट की घटना के बारे में आष्टी पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस बोटोणा गांव पहुंची. घायल को उपचार के लिए तुरंत नागपुर भेजा गया. जहां पर उपचार के दौरान सुभाष की मौत हो गई. आष्टी पुलिस ने इस मामले में अशोक चौधरी, लक्ष्मी चौधरी व गौरव चौधरी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनको हिरासत में लिया है.