विदर्भ

येवदा से ईटकी रास्ते पर शहानूर नदी का पुल आदि काम तत्काल पूरे करे

बारिश में हुई फसलों की नुकसान भरपाई तत्काल किसानों को दें

  • अन्यथा ९ अगस्त को आंदोलन की चेतावनी

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२१ – दर्यापुर तहसील के येवदा में भाग क्रं.२ में किसानों की ओर से येवदा से ईटकी रास्ते पर शहानूर नदी का पुल, रपटे आदि रास्ते के काम करने संबंध में समस्या का निराकरण करने के लिए किसानों की ओर से २० वर्षो से समय-समय पर निवेदन दिए है. किसानों को मुलभूत सेवा व सुविधा की पूर्ति न किए जाने से किसान खेत के काम के लिए जा नहीं सकते. बारिश में अतिवृष्टि होने से रास्ते की दुर्दशा हो गई है. किसान, बैलजोडी, खेत मजदूर, ट्रॅक्टर रास्ते से जा नहीं सकते. जिसके कारण खेती की मशक्कत ना किए जाने से पर्यायी खेत जमीन उपजाऊ नहीं रहती. खेती फसल का नुकसान होने से किसानों को उसका आर्थिक फटका बैठता है.मौजा येवदा यह खारेपन पट्टे की जमीन होने से रास्ते की दुर्दशा हो गई है. रास्ते संदर्भ में विकासात्मक काम के लिए सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग, जिला परिषद निर्माण विभाग नींद ले रहा है. किसानों की इस समस्या की तत्काल दखल लेकर येवदा भाग क्र.२ में येवदा से ईटकी रास्ते पर शहानूर नदी का पुल, रपटे रास्ते के काम करने के संबंध में समस्या हल करने के लिए प्रहार संगठना किसानों सहित मैदान में उतरी है. प्रहार के प्रदीप वडतकर व किसानों ने तहसीलदार योगेश देशमुख को निवेदन ्रप्रस्तुत किया है तथा सार्वजनिक निर्माण कार्य जिला परिषद निर्माण कार्य विभाग को भी निवेदन प्रस्तुत किया है इस काम को तत्काल मंजूरी देकर किसानों के रास्ते के काम का तत्काल निराकरण करे. अन्यथा प्रहार व किसानों की ओर से ९ अगस्त को दोपहर ४ बजे येवदा ग्राम पंचायत गंाधी चौक में आंदोलन करने की चेतावनी प्रदीप वडतकर सह नीलकंठ गणवीर मकसुद अली, आसीफ अली शमशेर अली ने दी है.

Related Articles

Back to top button