उपजिला अस्पताल निर्माण हेतु किया गया एक दिवसीय आंदोलन
ब्लड बैंक निर्मिती आंदोलन समिति का तहसील कार्यालय के सामने ठिया
वरुड/प्रतिनिधि दि.२ – ब्लड बैंक व उपजिला अस्पताल का निर्माण कार्य तत्काल शुरु किया जाए इस मांग को लेकर हाल ही में ब्लड बैंक निर्मिति व उपजिला आंदोलन समिति की ओर से तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय आंदोलन किया गया. इस दौरान आंदोलकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं तहसील कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन करते हुए आठ दिनों के भीतर समस्या का निराकरण नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई.
निवेदन में बताया गया है कि वरुड शहर में ब्लड बैंक बनाने के लिए प्रशासिक मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा उपजिला अस्पताल बनाने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है. सरकार की ओर से निर्माण कार्य के लिए 2 करोड 33 लाख रुपयों की रकम भी मंजूर की गई है. लेकिन अब तक निर्माणकार्य की शुरुआत नहीं की गई है. बार-बार पत्राचार करने के बावजूद भी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद टूटी नहीं है इसलिए कुंभकर्णी नींद में सोए प्रशासन को जगाने के लिए तहसील कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में समिति के अध्यक्ष धनजंय बोकडे, जितेंद्र शेटिए, प्रा. किशोर तडस,नितिन खेरडे, मुरलीधर पवार, एड. सोनाली लांडगे, रितेश शाह, जया नेरकर, अंजुम शाह, प्रशांत धुर्वे, सविता काले, रंजना मस्की, राहुल गावंडे, कार्तिक चौधरी, बंटी रडके, विवेक बुरे,लोकेश अग्रवाल,नितिन कुबडे,सचिन परिहार,कैलाश उपाध्याय, अशोक नानोटकर,विजय बेलसरे,विक्रम काले,सोनल चौधरी, माया यावलकर, नितिन गुजर, सुमीत घोरमाडे आदि शामिल हुए.