मोर्शी/दि.16– संतरा निर्यात गुणवत्ता के बारे में जागरूकता निर्माण करना और सीधे संतरे की खरीदी के लिए किसान उत्पादक संघ/कंपनी (एफपीओ)/ (एफपीसी)का निर्यातदारों को जोडना इस मुख्य उद्देश्य से हॉटेल श्रीकृपा वरुड में 7 फरवरी को एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता अपेडा के सदस्य आनंदराव राऊत ने की. इस अवसर पर अपेडा के डीजीएम प्रशांत वाघमारे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी राहुल सातपुते, महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चरल बोर्ड (एमएसएएमबी) के डीजीएम दिनेश डागा, नाबार्ड के डीडीएम राजेंद्र रहाटे, कृषि संशोधन केंद्र अचलपुर के डॉ.राजेंद्र वानखडे, महाऑरेंज के सदस्य श्रीधरराव ठाकरे, रमेश जिचकार, पुष्पक खापरे, प्रगतिशील संतरा उत्पादक किसान रूपेश वालके उपस्थित थे. अमरावती और नागपूर इन संतरा उत्पादक जिले के करीब 150 उत्पादक और एफपीओ/एफपीसी सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्शाई थी. इस समय प्रशांत वाघमारे ने विदर्भ के संतरा निर्यात के लिए मिलने वाली डिमांड व निर्यात के लिए अपेडा की योजना के बारे में विस्तार से मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम दौरान मेरा युवा भारत उपक्रम अंतर्गत अपेडा की बीडीएम प्रणिता चौरे ने मेरा युवा भारत संकल्पना और पोर्टल पर युवाओं के लिए पंजीयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. इस समय एमवायबी पोर्टल 30 युवाओं ने पंजीयन किया.
कार्यक्रम दौरान दिनेश डागा ने महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चरल बोर्ड द्वारा चलाई जानेवाली योजनाओं की जानकारी दी. तथा राजेंद्र रहाटे ने नाबार्ड के योजनाओं के बारे में बताया. इसी तरह सोनाली लोहारीकर ने संतरा निर्यात करने संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही डॉ.राजेंद्र वानखडे ने संतरा आंबिया व मृग बहार व्यवस्थापन विषय पर मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में अपेडा पंजीकृत निर्यातदार मे. एसडीएफ प्रॉडकशन,रवि कुमार फेअर एक्स्पोर्ट लुलु ग्रुप,जेम्सन जे. के ग्रो इंडस्ट्रीज, मे. पेठे ऑरेंज, मे. रमाडा फार्म्स, मे. श्रमजीवी फार्मर प्रोड्युसर कंपनी, मे. नागपूर संत्रा उत्पादक कंपनी काटोल, मे. महा ऑरेंज, मे. निलय ग्रो प्रायव्हेट लिमिटेड, ए/एस. ईवा एक्सपोर्ट प्रायव्हेट लिमिटेड, मे. वर्धार्थ संत्रा जैविक शेती मिशन एफपीसी लि., मे. वीग्रो, प्रा.लि, एम/एस. कृषीप्रेन्युर्स एफपीसी लि. आदि निर्यातदार उपस्थित थे.
किसानों द्वारा पूछे गए सवालों का समाधान कर कार्यक्रम का समापन हुआ. संचालन वरूड के बीटीएम एल. जी. श्रीराव व आभार प्रदर्शन कृषि अधिकारी एस. बी. वरघट ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने कृषि पर्यवेक्षक प्रवीण सातव, तहसील कृषि अधिकारी वरूड व मोर्शी के अधिकारी एवं कर्मचारियोें ने प्रयास किए.