विदर्भ

दीवार ढहने से एक की मौत

वैनगंगा में बाढ, अनेक गांवों का संपर्क टूटा

प्रतिनिधि/दि.१२

चंद्रपुर – गोसीखुर्द बांध के १९ दरवाजे १ मीटर से खोले जाने के कारण वैनगंगा नदी में बाढ आ गई. जिससे चंद्रपुर जिले के पोंभुर्णा तहसील के दो गांवों का संपर्क टूट गया. ब्रह्मपुरी तहसील के वांद्रा गांव में मंगलवार की सुबह अतिवृष्टि के दौरान एक मकान ढह जाने से नीलकंठ नत्थू पाल (७५) नामक व्यक्ति की मौत हो गई. सावली तहसील की चारगांव नदी को बाढ आने से चारगांव, भारपायली, मानकापुर, चक, मेटेगांव, सादागड व हेटी जैसे गांवों का सावली तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. गडचिरोली जिले की आलापल्ली तहसील मुख्यालय के समीप डुम्मे नाले पर मंगलवार सुबह पुलिया के ऊपर से पानी बहने के कारण डुम्मे समेत परिसर के दो-तीन गांवों का संपर्क टूट गया है. लगातार बारिश के चलते आलापल्ली-भामरागड मार्ग का यातायात मंगलवार को दिनभर ठप रहा. गोंदिया जिले में कुल मिलाकर २३.२७ मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. भंडारा जिले मे गत २४ घंटे में जिले में ३३.३ मिमी बारिश दर्ज की गई.

Back to top button