विदर्भ

दो बाघों के बीच हुई झडप में एक की मौत

तुमसर तहसील के लेंडेजरी वनपरिक्षेत्र की घटना

भंडारा/दि.29– भंडारा वनविभाग अंतर्गत आनेवाले लेंडेजरी वनपरिक्षेत्र में वन कर्मचारियों को गश्त के दौरान बाघ मृतावस्था में दिखाई दिया. यह बाघ नर है. दो बाघों के बीच हुई झडप में उसकी मृत्यु होने का अनुमान लगाया गया है. लेंडेजरी के आरक्षित क्षेत्र से जानेवाले लेंडेजरी- विटपुर मार्ग से सटकर 10 मीटर दूरी पर झाडियों में बुधवार की शाम 5.45 बजे के दौरान यह घटना प्रकाश में आयी.

इस संदर्भ में उपवनसंरक्षक (प्रादेशिक) राहुल गवई, गडेगांव के अधिकारी साकेत शेंडे, मानद वन्यजीव रक्षक शहीद खान को जानकारी मिलते ही पशुधन विकास अधिकारी डॉ. बारापात्रे तथा अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल आ पहुंचे. मृत बाघ की वैद्यकीय जांच करने पर उसके सभी अवयव सुरक्षित दिखाई दिए. रात का समय रहने से राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण के कार्यप्रणाली के मुताबिक मृत बाघ का शव लेंडेंजरी वनपरिक्षेत्र कार्यालय में लाकर पोस्टमार्टम करने के बाद दूसरे दिन उसका अंतिम संस्कार किया गया. मृत बाघ की आयु 5 साल की है. प्राथमिक जांच में बाघों की झडप में उसकी मृत्यु होने का अनुमान है.

Back to top button