
मोर्शी/दि.26– अमरावती मार्ग पर तलनी फाटे के निकट अज्ञात वाहन द्वारा दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दिए जाने के चलते दुपहिया वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिछली सीट पर बैठा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. यह हादसा 24 अक्तूबर को रात 10 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक मो. शेख शाहरुख मो. शरीफ (24, धमोडी, मप्र) अपने दोस्त रणजीत ढोके (25, वाडेगांव, मप्र) के साथ अपनी दुपहिया क्रमांक एमपी-28/एमयू-2934 पर सवार होकर नांदगांव पेठ एमआईडीसी से अपने गांव जाने हेतु रवाना हुआ था. परंतु मोर्शी की ओर जाते समय तलनी फाटे के निकट एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते दुपहिया पर सवार दोनों युवक रास्ते पर गिर पडे. जिसके बाद मो. शाहरुख के उपर से उस अज्ञात वाहन का पहिया गुजरा. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही मोर्शी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं हादसे में घायल हुए रणजीत ढोके को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है.