स्कार्पिओ और दुपहिया की भिडंत में एक मृत, दो घायल

नागपुर/दि.27– तेज रफ्तार से दौड रही स्कापिओ के चालक ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. यह घटना हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में रविवार 26 मई की मध्यरात्रि को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृतक युवक का नाम हुडकेश्वर के न्यू सुभेदार लेआऊट निवासी शुभम सुनील गनेर (30) हैह. जबकि घायलो के नाम श्रीरामनगर निवासी रजत हिरालाल बेले (26) और अतुल विनायक रामटेके (41) है. बताया जाता है कि, रविवार रात 1.30 बजे के दौरान रजत अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 49-बीजी-7381 पर अपने दोस्त अतुल और शुभम के साथ ट्रिपल सीट जा रहा था. पिपला रेसीडेन्सी लॉन के सामने से जाते समय पीछे से आ रही स्कार्पिओ क्रमांक एमएच 15-डीसी-9427 के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीनों नीचे गिरने से गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए मेडीकल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां शुभम को डॉक्टरो ने मृत घोषित किया. जख्मी रजत और अतुल पर उपचार जारी है. रजत की शिकायत पर हुडकेश्वर पुलिस ने स्कार्पिओ चालक के खिलाफ धारा 279, 338, 304 (अ), 427 के तहत मामला दर्ज किया है.