विदर्भ

धारणी में एक की दुर्घटना में और दूसरे की कुएं में गिरने से मौत

धारणी तहसील के तातरा ग्राम की घटना

धारणी/दि.28– तहसील के तातरा ग्राम में रिश्तेदार के यहां आए नागपुर के एक युवक की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई, जबकि सडक दुर्घटना में सेवानिवृत्त आदिवासी विकास निरीक्षक की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना परतवाडा-धारणी मार्ग पर बाल हनुमान मंदिर के पास घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक दोनों घटनाओं में मृतकों के नाम नागपुर निवासी रवि बाबुलाल पाटोरकर (34) और बाबाराव हरिमन खांडेकर है. बताया जाता है कि, रवि पाटोरकर नागपुर से कुछ दिन पूर्व अपने साले महेंद्र धांडे के यहां तातरा ग्राम आया था. वहां से किसी को कुछ न बताते हुए बाहर निकल गया था. वह मानसिक रोगी रहने की जानकारी भी शिकायत में रिश्तेदारों ने पुलिस को दी थी. सोमवार की शाम बिजुधावडी शिवार में रामचंद्र भिलावेकर के खेत के कुएं में रवि का शव बरामद हुआ. दूसरी घटना मेें सेवानिवृत्त आदिवासी विकास निरीक्षक बाबाराव हरिमन खांडेकर की दुर्घटना में मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि, दो दिन पूर्व शिकायकर्ता संदीप इंगोले की मां सुनीता इंगोले, बहन प्रज्ञा इंगोले और मामा की बेटी तनवी वानखडे को वें उपचार के लिए अमरावती लेकर गए थे. वहां से लौटते समय सोमवार की रात 12 बजे परतवाडा-धारणी मार्ग पर बाल हनुमान मंदिर के पास खांडेकर को नींद का झोंका आने से वाहन पेड से टकरा गया. इसी हादसे में खांडेकर की मृत्यु हो गई.

Back to top button