विदर्भ

ओबीसी की पांच में से एक जगह होगी कम

नांदगांव खंडेश्वर नप ओबीसी आरक्षण नये से घोषित

नांदगांव खंडेश्वर/दि.16 – नगर पंचायत के द्वितीय चुनाव के लिए ओबीसी प्रवर्ग का आरक्षण ड्रॉ दोबारा करने के आदेश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने निकालते ही अनेक राजनीतिज्ञ सुन्न हो गए हैं. ओबीसी की 5 जगहों में से एक जगह कम होने से खुले प्रवर्ग की एक जगह बढ़ी.
जिलाधिकारी पवनीत कौर का आदेश नांदगांव खंडेश्वर में दाखल होते ही अनेकों के पैरों तले जमीन सरकने लगी है. आरक्षण ड्रॉ सोमवार को तहसील कार्यालय सभागृह में हुआ. पीठासीन अधिकारी के रुप में इब्राहिम चौधरी के मार्गदर्शन में आरक्षण घोषित किया गया. इस समय न.प. मुख्याधिकारी मीनाक्षी यादव, तहसीलदार भुसारी साहब उपस्थित थे.
नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के 17 में से 5 जगह ओबीसी के लिए आरक्षित की गई थी. मात्र नये चुनाव आदेश अनुसार सोमवार 15 नवंबर को ओबीसी आओरक्षण का ड्रॉ निकाला गया. नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत आरक्षण ड्रॉ के अनुसार घोषित प्रभाग क्र. 1 (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 2 सर्वसाधारण (महिला), प्रभाग क्र.3 अनुसूचित जाति (महिला), प्रभाग क्र.4 अनुसूचित जाति (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 5 अनुसूचित जमाति (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 6 (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 7 ना.मा.प्र. (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र.8 सर्वसाधारण (महिला), प्रभाग क्र.9 ना.मा.प्र, (महिला), प्रभाग क्र. 10 (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 11 सर्वसाधारण (महिला), प्रभाग क्र. 12 सर्वसाधारण (महिला), प्रभाग क्र. 13 ना.मा.प्र. (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 14 ना.मा.प्र. (महिला), प्रभाग क्र. 15 (सर्वसाधारण), प्रभाग क्र. 16 सर्वसाधारण (महिला), प्रभाग क्र. 17 सर्वसाधारण (महिला) के अनुसार नांदगांव नगर पंचायत चुनाव का आरक्षण ड्रॉ निकाला गया.

Back to top button