विदर्भ

दर्यापुर-अकोला मार्ग पर भीषण हादसे में एक घायल

दर्यापुर/दि.22 – यहां से पास ही स्थित अकोला मार्ग स्थित टोंगलाबाद फाटे के पास चारपहिया वाहन के साथ हुए हादसे में कार चला रहा व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ. यह हादसा रविवार की दोपहर 12.30 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक अमरावती स्थित जिला सामान्य अस्पताल में दिव्यांग विभाग प्रमुख व समाजसेवा अधीक्षक के पद पर कार्यरत डॉ. अजय फत्तेेसिंह सोलंके अपनी कार एमएच-02/बीवाय-3397 में सवार होकर अमरावती से दर्यापुर होते हुए अकोला की ओर जा रहे थे. तभी टोंगलाबाद फाटे के पास उनका अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार सडक किनारे जाकर उलट गई. इस हादसे में डॉ. अजय सोलंके के सिर पर काफी गंभीर चोटे आयी. हादसे की जानकारी मिलते ही दर्यापुर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अजय सोलंके को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया.

Back to top button