विदर्भ

सडक हादसे में एक की मौत, 7 घायल

वरुड से आर्वी की ओर जाते वक्त पलटी बोलेरो

वरुड/दि.10 – लडका देखने के लिए गये मेहमानों की बोलेरो कार वघाल फाटे के पास पलट जाने के कारण हुई सडक दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गई. यह सडक दुर्घटना बीते शुक्रवार की शाम 6.30 बजे घटी. मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में सडक दुर्घटना होने की बात बताई जा रही है.
वर्धा जिले के आर्वी में उपवर लडकी के लिए बोलेरो कार क्रमांक एमएच 44/बी 2617 व्दारा लडका देखने गए मेहमानों की कार तहसील के वघाल फाटे के पास पलटी खा गई. वे सभी लडका देखकर आर्वी की ओर वापस लौट रहे थे. इस समय सडक दुर्घटना हुई. तेज गति से जा रही मोटरसाइकिल को बचाने के लिए बोलेरो पलटी खाई. इस सडक दुर्घटना में ज्ञानेश्वर बापुराव माहुरे (70, खुबगांव), दिवाकर श्यामराव माहुरे (65), रमेशराव महल्ले (55, भादोैड, तहसील आर्वी) समेत 7 लोग गंभीर घायल हो गये. उन्हें आर्वी ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ज्ञानेश्वर माहुरे की मौत हो गई. इस बारे में बेनोडा पुलिस ने मधुकर श्यामराव माहुरे (54, खुबगांव) की शिकायत पर बोलेरो कार चालक सदानंदा पंढरी वासनिक (47, आर्वी) के खिलाफ दफा 279,337, 338 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button