विदर्भ

वन्यजीवों के हमले में एक की मौत, दो घायल

गोंदिया/दि.23 – गोंदिया जिले में तीन स्थानों पर हुए वन्यजीवों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. ये मामले रविवार सुबह सामने आए. सडक अर्जुनी तहसील के जांभडी एफडीसीएम के जंगल में गोरेगांव तहसील के तानुटोला निवासी राधेश्याम राणे पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. दूसरी घटना जांभडी के ही जंगल में हुई. यहां पर जांभडी निवासी पतिराम उईके पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया. तीसरी घटना अर्जुनी प्रादेशिक वन परिक्षेत्र अंतर्गत हुई. यहां पर खेत परिसर मेें तेंदुए के हमले में कोसंबी निवासी किसान देवराम गहाणे गंभीर रुप से घायल हो गया.

Back to top button